परिवार की परिभाषा के अंतर्गत हम कह सकते हैं कि 'सम्मिलित आवास वाले रक्त संबंधियों का समूह परिवार कहलाता है'। मानव जीवन की यात्रा का शुभारंभ परिवार से ही होता है एवं मनुष्य की प्रारंभिक एवं मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति परिवार से ही होती है।
↧